अब उठी जो एक नजर उस पर

तो कत्ले आम कर दूगी

और उसको नीचा दिखने की

कौशिश भी की तो तुझको बदनाम कर दूगी

अगर अब दिखा भी उसके रास्ते मे तो सोच लेना

खामेखा तेरी गली मे आकर बवाल कर दूगी

मै खामेखा तुझसे सवाल कर दूगी

तेरी नींद तेरा चैन सब हराम कर दूगी

और मेरे प्यार पर उंगली उठाने की हिम्मत भी मत करना

वरना खामेखा तुझको निलाम कर दूगी


मागेगा माफी तो माफ कर दूगी

वरना तेरे दोस्तो को भी तेरे खिलाफ कर दूगी

और जिन लोगो की वजह से तू इतना उछलता है ना

वक्त आने पर उनका भी हिसाब कर दूगी

दिवनी हूँ उसकी ये ऐलान कर दूगी

दिल क्या चीज है मै तो जान भी तेरे नाम कर दूगी


और तेरे जैसे 36 भी आ जाए ना उसके रास्ते मे

तो माँ कसम 36 के 36 का हिसाब कर दूगी

तेरी नींद तेरा चैन सब हराम कर दूगी

मै अपने अल्फाजों से ही उसका हिसाब कर दूगी


उसकी तनहाई को भी हसी शाम कर दूगी

OR कौन कहता है सिर्फ बंदे ही प्रोटेक्ट करते है अपनी बंदियो को

अरे मै तो लड़की होकर भी लड़को वाला काम कर दूगी