कभी शब्दो से ना तय करना मेरा वजूद 

मै उतना लिख नहीं  पाती जितना महसूस करती हूं

जितना सोचते है लोग लड़कियों की

जिंदगी उतनी आसान नहीं होती

लड़के की पैदाई पर तो जमाना खुश होता है

मगर इनके पैदाई की चर्चा कुछ खास नहीं होती

 पापा की परी, माँ की लाडली बेटी है बेसक

मगर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है

इस पहचान के खातिर लाखो ठोकरे खानी पड़ती है

कुछ लड़कियों को जरूरते जगाए रखती है

कुछ को जिम्मेदारिया सोने नहीं देती है

फिर एक वक्त ये भी आता है

जब इन्हे प्यार होता है

एक तरफ Boyfriends तो दूसरी तरफ परिवार होता है

जिंदगी को चुने तो घरवाले नाराज

अगर घरवालो की सुने तो

सर पर बेवफाई का ताज होता है

किसी भी हालत मे इनकी उलझने आसान नहीं होती

परेशानिया तो इनकी राहो मे भी आती है

पर उनसे इनकी हिम्मत कम नहीं होती

किसी भी हाल मे शांत रहने का हुनर

इनमे कमाल होता है

चीजों को सोचने समझने का

नजिरिया इनमे बेमिसाल होता है

घर मे पापा के सामने जिनकी जुबान नहीं खुलती

बाहर निगाहों से ही ये कमाल कर जाती है

जितना सोचते है लोग लड़कियों की

जिंदगी उतनी आसान नहीं होती