Home
Features
_Multi DropDown
__DropDown 1
__DropDown 2
__DropDown 3
_शायरी की डायरी
_शायरी संग्रह
प्यार का कसूर
SHayri
_SHayri 2020
_SHayri 0.2 Version
FaceBook
Online Friends World
Home
Poetry
जितना सोचते है लोग लड़कियों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती
जितना सोचते है लोग लड़कियों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती
0nline Friends World
11:55 AM
कभी शब्दो से ना तय करना मेरा वजूद
मै उतना लिख नहीं पाती जितना महसूस करती हूं
जितना सोचते है
लोग
लड़
कियों
की
जिंदगी उतनी आसान नहीं होती
लड़
के
की
पै
दाई पर तो जमाना
खुश
हो
ता है
मगर इनके
पैदाई
की चर्चा कुछ खास नहीं होती
पापा की परी
,
माँ
की
लाड
ली
बे
टी
है बेसक
मगर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है
इस पहचान
के खातिर लाखो ठोकरे खानी पड़ती है
कुछ लड़
कियों
को जरूरते जगाए रखती है
कुछ को जिम्मेदारिया सोने नहीं देती है
फिर एक वक्त ये भी आता है
जब इन्हे प्यार होता है
एक तरफ
Boyfriends
तो दूसरी तरफ परिवार होता है
जिंदगी को चुने तो घरवाले नाराज
अगर घरवालो की सुने तो
सर पर बेवफाई का ताज होता है
किसी भी हालत मे इनकी उलझने आसान नहीं होती
परेशानिया तो इनकी राहो मे भी आती है
पर उनसे इनकी हिम्मत कम नहीं होती
किसी भी हाल मे शांत रहने का हुनर
इनमे कमाल होता है
चीजों को सोचने समझने का
नजिरिया इनमे बेमिसाल होता है
घर मे पापा के सामने जिनकी जुबान नहीं खुलती
बाहर निगाहों से ही ये कमाल कर जा
ती
है
जितना सोचते है
लोग
लड़
कियों
की
जिंदगी उतनी आसान नहीं होती
Post a Comment
0 Comments
Total Pageviews
Followers
Follow Us
जीनिया चौहान
ℳ𝓇. 𝓐𝒔𝒉𝒊𝒔𝒉 𝓚𝒖𝒎𝒂𝒓
Meerut, Uttar Pradesh, India
View my complete profile
0 Comments