शायरी की डायरी
सुना है लोग उसे आंख भरकर देखते है
तो इसके शहर मे कुछ दिन ठहरकर देखते है
अगर वो बोले तो बातों से फूल झडते है
अगर ये बात है तो उनसे बात करके देखते है
हसरत है
तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश
नही इस दीवानी की
शिकवा
तुमसे नही खुदा से है मुझे
क्या
जरूरत थी तुम्हें इतना HANDSAM बनाने की
नजरे मिली एक जमाना हो गया
ऐसा लगता है अपना भी कोई बेगाना हो
वो तो चले गए हमसे दूर
लेकिन मुसकिल इस दिल समझाना हो गया
हमे लोगो ने लाख समझाया
हम कितने पागल निकले
जिन्हे टूट कर चाह
वही हमरे दिल के कातिल निकले
यह दुआ है तुम्हारी जिंदगी सवर जाए
हर नजर मे बस प्यार नजर आए
तुम्हें जिनकी तलाश है
मेरे दोस्त खुदा करे
वो खुद तुम्हारी तलाश मे आए
हुसन को चाँद जवानी को कमल कहते है
देखकर तुझे हम एक शॉक गजल कहते है
ऑफ ये संगेमरमर सा साफ बदन
देखेने वाले तुझे ताजमहल कहते है
आंखो मे आंसू है पर भी हम मुस्कराते है
सदा खुश है हम ये अहसास उन्हे कराते है
वो क्या जाने की रोते रोते मुसकराना क्या होता है
लाखो गम है जिंदगी फिर भी चेहरे से मुस्करा रहे होते है
दिल तोड़ना हमरी आदत नहीं
दिल हम किसी का दुखाते नहीं
भरोसा रखना मेरी वफाओ पर
दिल मे बसा के बसा के हम किसी को भूलते नही
आंखो मे आंसू की लकीर बन गई सोचा नहीं था
एसी तकदीर बन गई सोचा नहीं था
हमने तो यूही फेरी रेत पर उंगलिया
गौर से देखा तो तेरी तस्वीर बन गई
प्यार करने वाले परेशान हो जाते है
शादी करने वाले शराबी बन जाते है
डिवोर्स देने वाले देवदास बन जाते है
हमसे दोस्ती करने वाले
0nline Friends World expert बन जाते है
ईद का चाँद मुसकिल से दिखता है
GF को BF मुसकिल से मिलता है
हम तो आपको SMS भेजते ही रहते है
आजकल आपका sms मुस्किल से मिलता है
प्यार मे तेरे हम कुछ इस कदर खो गए
जमाने से बेखबर हम तेरे दिल मे सो गए
मत उठाना अब हमे अपनी दिल की गोद दे
हम सदा के के लिय तुम्हारे हो गए
सजा कैसी मिली हमको दिल लगाने की
रो रहे है हम
तमनना थी मुस्कराने की
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा
रात गुजरी तो सारी उतर जायगी
किसी को आंखो से पियो मेरे दोस्त
खुदा कसम उम्र सारी नशे मे गुजर जायगी
दिल की किताब का पनना चुरा ले गया कोई
नींद आंखो से उड़ा ले गया कोई
पीने की आदत नहीं थी हमे
जाम निगाओ से पीला गया कोई
किस्मत रुक गयी दिल के तारे टूट गए
वो रूथ गए सपने भी टूट गए
खजाने मे थे 2 आंसू
जब याद उनकी तो वो भी लूट गए
चाँद अधूरा है सितारो के बिना
गुलसन अधूरा है बहारों के बिना
समुंदर अधूरा है किनारो के बिना
जीना अधूरा है आप जैसों यारो के बिना
My Facebook
https://www.facebook.com/profile.php?id=100028863458483
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा
जब भी तुम्हें भूलने की कोशिश ए दोस्त
तू दिल के ओर भी करीब आने लगा
ख्याल को किसी आहट की आश रहती है
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना किसी चीज की कमी तो नहीं
मगर तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है










8 Comments
Super Se Bhi Uper
ReplyDeleteThanks Yaar
DeleteHi
ReplyDelete72rin
ReplyDeleteMaidam apki shayri to dil & dimang ko chhoo gayi
ReplyDeleteNext post kab kar rahi ho app
ReplyDeletewonderfull
ReplyDeleteapki shayri ki dayri to meri dil ki dayri ban gayi
ReplyDelete